WebAniMax – Profitable SEO Services

Webanimax Agency Logo

Web Hosting Kya Hai ? वेब होस्टिंग के types in Hindi | सस्ती होस्टिंग कहा से लें ?: एक अच्छी वेबसाइट के लिए जरुरी है एक अच्छी होस्टिंग का होना। एक अच्छी होस्टिंग ही आपकी site & blog को speed और security दे सकती है।

लेकिन जब भी अच्छी web hosting की बात आती है तो बहुत से लोगो को लगता है की अच्छी होस्टिंग यानी जयादा पैसे। लेकिन ऐसा नहीं है आज हम इस पोस्ट में आपको web hosting Kya Hai , web hosting in HIndi & Ttypes of web hosting कौन से हैं ?

साथ ही साथ कुछ ऐसी बेहतरीन hosting providers के बारे में जानकारी देंगे जो बहुत ही काम दाम में आपको एक अच्छी होस्टिंग की सभी सुविधाएं (providers of affordable hosting in India) देंगे।

Hosting Services Providers in India | Cheap Web Hosting

Web Hosting Kya Hai / What is Web hosting in Hindi?

होस्टिंग एक ऑनलाइन स्पेस होता है जिसमे हमारी website internet पर स्टोर होती है। जैसे आपको अपने computer में डाटा store करने के लिए हार्ड डिस्क की जरुरत होती है।

वैसे ही internet पर अपनी वेबसाइट को upload करने के लिए hosting की जरुरत होती है। होस्टिंग आपको इंटरनेट पर स्पेस provide करने का काम करती है।

होस्टिंग कितने प्रकार की होती है? / Types of Web-Hosting in Hindi

होस्टिंग मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती है। अगर आप एक blogger है या आपकी कोई वेबसाइट है तो आपको ये सब जानकारी पता होनी चाहिए। ताकि आपकी अपनी जरुआत के हिसाब से सही hosting अपनी साइट के चुन सके।
1. Shared hosting
2. VPS (virtual private server) hosting
3. Dedicated hosting
4. Cloud hosting
चलिए इन सबके बारे में डिटेल में जानते है।

ALSO READ:  CSS मतलब & फुल फॉर्म क्या है? (CSS Full Form in Hindi)

ये पोस्ट पढ़िए और ज्यादा सीखिए:

URL ka full form Kya Hai

FTP meaning & Full Form Kya Hai?

What is VPN Meaning & Full Form?

Shared hosting क्या होती है?

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है ये share टाइप की होस्टिंग है। इसमें एक ही सर्वर पर बहुत सारी websites host होती है।

बहुत से users shared hosting का इस्तेमाल करते है बाकी hosting के सस्ती होती है। ऐसा इसलिए कुकी इसमें एक ही server पर बहुत सारी websites को स्पेस मिलता है।

लेकिन इसमें problem तब आती जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है। एक सर्वर पर बहुत सी sites होस्ट होने की वजह से आपकी साइट को फिर वो स्पीड और परफॉरमेंस नहीं मिल पाती।

VPS Hosting क्या है?

आज कल vps hosting बहुत पॉपुलर हो रही है। कुकी ये cost के कम होती है और जयादा अच्छी परफॉरमेंस आपको मिलती है।
VPS यानि Virtual Privet Server Shared hosting और Dedicated होस्टिंग का मिला जुला रूप है। इसमें आपको एक ही सर्वर में से एक अलग section मिल जाता है जिसमे आपकी सभी फाइल्स स्टोर होती है।

Dedicated hosting क्या है?

Dedicated hosting बड़ी साइट के लिए होती है। ये आम होस्टिंग से काफी मेहेंगी होती है कुकी इसमें आपको पूरा एक सर्वर सिर्फ आपकी साइट के लिए मिलता है।

अगर आपकी साइट पर heavy traffic आता है तो आपको ये वाली हूटिंग ही लेनी चाहिए। इसमें आपको अच्छी speed और सिक्योरिटी मिलती है जो आपकी साइट की growth के लिए जरुरी है।

ALSO READ:  SAP Full Form & Meaning in Hindi | सैप सॉफ्टवेर क्या है?

Cloud Hosting क्या है?

cloud hosting एक नए प्रकार की होस्टिंग है इसमें बहुत सारे छोटे छोटे सर्वर्स जुड़े होते है। इससे वेबसाइट के server का down होने का खतरना नहीं होता कुकी बहुत से सर्वर इसमें जुड़े होते है।

Cloud Hosting का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सस्ता होने के साथ साथ Powerful भी है। आसानी से High Traffic को भी Handle कर लेता है।

सस्ती होस्टिंग कहा से ले ? How to buy cheap hosting India in Hindi?

अगर आप एक नए ब्लॉगर है या नै साइट शुरू की है तो आपको भी ऐसे hosting providers की तलाश होगी जो काम दाम में अच्छी सर्विस प्रोवाइड कर सके।

अगर आप भी ऐसे Hosting providers को ढूंढ रहे है जो काम दाम में अच्छी होस्टिंग दे जो आपकी वेबसाइट के लिए अच्छी हो। तो आपकी तलाश यहाँ ख़तम होती है।

आज हम आपको 3 ऐसी साइट्स के बारे में बताने वाले है जो बहुत काम दर में hosting provide करती है।

VapourHost:

Affordable hosting providers की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है vapourhost का। नई साइट के लिए यहाँ आपको बहुत ही अच्छे ऑफर्स मिलते है।

इनके प्लान्स 25Rs से लेकर 500Rs तक के है। परफॉरमेंस की बात करे तो यहाँ आपको 24/7 support के साथ साथ बहुत से प्लान्स भी मिलते है।

Bluehost India

Bluehost इंडिया को खुद WordPress भी recommend करता है। Bluehost में आपको फ्री में SSL certificate और jetpack कैसे Plugins की सुविधा होस्टिंग के साथ फ्री में मिलती है।

इनके प्लान्स 199Rs per month से शुरू है और आपको customer support भी मिलता है। ताकि आपको अगर कोई दिकत भी आये थो आसानी से आप अपनी समस्या सुलझा सकते है।

ALSO READ:  आउटपुट डिवाइस क्या है? (COMPUTER GUIDE: Output Devices in Hindi)

BigRock Hosting:

Hosting में field में Bigrock एक जानामाना और भरोसे वाला होस्टिंग प्रोवाइडर है। अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर है तो Bigrock एक बहुत ही अच्छा विकल आपके लिए हो सकता है।

सभी BigRock Hosting plans के साथ आपको preinstalled WordPress, unlimited email एकाउंट्स और simple SSL सर्टिफिकेट मिलता है।
इनके प्लान्स 199Rs से शुरू होते है जो आसानी से आपके budget में फिट हो जाते है।

Wikipedia English में Janiye Web Hosting Kya Hai

Difference Between Domain Name & Hosting

Final words on Cheap web hosting providers in India:

नए ब्लॉगर को हमेशा ये परेशानी होती की कोनसी होस्टिंग ले जो उनके बजट में भी हो अच्छी performance भी दे। उम्मीद है आपको इस पोस्ट से आपने सभी सवालो के जवाब मिल गया होगा।

Web Hosting Kya Hai इसके Types Kya Hai? की जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे शेयर करना न भूले, किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट में लिखे।

Leave a Reply