WebAniMax – Profitable SEO Services

Webanimax Agency Logo

Namaskar Friends! आपने OCR का नाम सुना होगा लेकिन क्या आप यह जानते है की ओसीआर फुल फॉर्म क्या है और इसका प्रयोग कहाँ किया जाता है. (OCR Full Form & Use of OCR) इस पोस्ट में आपके लिए यह जानकारी पब्लिश की है.

OCR Full Form | What is OCR in Hindi

Aajki post me aapko yah technical knowledge milegi:

    • OCR Kya hai?
    • What is OCR full form?
  • OCR ka Use kaha kaha hota hai?
  • Information of OCR in Hindi 
  • ओसीआर के फायदे क्या हैं?
  • OCR कैसे काम करता है? & इसके FREE सॉफ्टवेर क्या हैं?

 

Introduction of OCR in Hindi

मान लीजिए आपकी परीक्षाएं पास हैं और आपने पूरे सेमेस्टर में कुछ notes बनाए हुए है लेकिन अब परीक्षा के समय में तैयारी करते हुए आप अपनी ही handwriting नहीं पहचान रहे हैं तो अब आप क्या करेंगे.

Well, हम human में अपनी एक intelligence होती है जिसकी मदद से कुछ शब्द समझकर हम आगे के words का पता लगा लेते हैं. लेकिन बात अगर computers की आएं तो क्या आपको लगता है कि computers आपकी टेढ़ी-मेढ़ी handwriting को recognize कर सकेंगे.
जी हां, ऐसे में जब आप चाहते हैं कि computers आपकी handwriting को read कर सकें तो यहां हमें जरुरत पड़ती है OCR की.

अब ये OCR क्या है, कैसे काम करता है. ये सारे doubts आपका ये आर्टिकल पढ़ने के बाद दूर हो जाएंगे.

ओसीआर का फुल फॉर्म क्या है / Full form of OCR

दोस्तों आपको बता दें की Optical Character Reader का abbreviation (short name) ओसीआर/ OCR होता है. इसलिए OCR full form (English) – Optical Character Reader ही होगा.

आपको अब फुल फॉर्म तो पता चल गया लेकिन हम इसके बारे में आपको और भी technical information दे रहे है. तो आगे पढ़िए.

Anya Full Forms ki Jankari bhi padhiye:

Full form of OMR kya hai / ओएमआर क्या है?

Computer Meaning in Hindi Kya hai / कंप्यूटर का मतलब हिंदी में क्या है?

What is OCR? / Optical Character Reader क्या है?

OCR क्या है: ऑप्टिकल कैरक्टर रीडर एक ऐसा Software है जो कि Optical Character Recognition टेक्नीक पर काम करता है.
इस technique के जरिए हाथ से लिए गए यानि आपकी हैंडराइटिंग या टाइप कर प्रिंट किए या फिर newspaper या book के किसी page को scan कर text में convert किया जाता है. जिसके बाद आप उसे फिर से edit कर सकते हैं.

ALSO READ:  SIM फुल फॉर्म & Mobile सिम कार्ड Info in Hindi

बता दें कि ये सॉफ्टवेयर AI (AI full form – Artificial Intelligence) पर बेस्ड होता है. आप जब भी किसी page को scan करते हैं तो OCR से निकली light, printed words की बनावट पर पड़ती है और उनको recognize करती है, फिर उसे text में convert कर देती है.

पहले OCR का इस्तेमाल छोटे लेवल पर किया जाता था लेकिन फिर समय के साथ साथ इसे advanced बना दिया गया अब के समय की बात करें तो ये software आपकी हैंडराइटिंग को recognize करके text में भी बदलता है और साथ में अगर आपने कोई spelling गलत की है उसे भी ठीक कर देता है.

OCR हमारी printed या handwriting text को analyze करती है और उसे एक फॉर्म में चेंज कर देती है जिसके बाद computer के लिए उसे read करना आसान हो जाता है.

More information & Example

Technically कहें तो OCR handwriting, printed, typed text की पिक्चर्स के electronic या mechanical version को machine-encoded text में बदल देता है.

Example/ उदाहरण- मान लीजिए आपके पास एक paper document है जैसे magazine, article, brochure, pdf. अब आप इन documents को scan करके उस पूरी जानकारी को Microsoft word में editable नहीं बना पाएंगे क्योंकि scanner इन दस्तावेजों को सिर्फ image में convert करेगा जो होंगे black and white dots. जिसे हम raster image कह सकते हैं.

लेकिन आपको इन सारी पिक्चर्स से किसी text या नंबर्स को एक बार extract करने के लिए OCR Software चाहिए होगा. ये OCR इमेज से टेक्स्ट को extract करेगा जिसे आप word में जाकर edit कर पाएंगे.

ALSO READ:  यूपीएस का फुल फॉर्म & मतलब जानिए (UPS Full Form in Hindi)

जानिए OCR का USe कहाँ कहाँ होता है ?

आपको बता दें कि ज्यादातर OCR का इस्तेमाल कहां किया जाता है-

  • चालान
  • Passport Documents
  • Business Cards
  • Letters
  • Printout को Digitized करना
  • Text को Digitized करना
  • Banking
  • Legal
  • Healthcare
  • Cloud storage
  • Mailroom automation
  • Form automation
  • Information retrieval
  • Invoice automation

 How does OCR works? / OCR कैसे काम करता है?

जब आप किसी printed या handwriting page को scan करते हैं तो उसे JPG या TIF format file में save किया जाता है. अब ऐसा करके आप इस image को खोलकर इसपर लिखा गया text पढ़ सकते हैं लेकिन computer को नहीं पता होता कि इसमें actual में क्या है और उसके लिए ये सिर्फ black-white dots होते हैं.

लेकिन OCR की मदद से software हर sentence को देखता है और चेक करता है कि ये dots series क्या है और किस नंबर या text से मिलती-जुलती है.

Advantages of OCR / ओसीआर के फायदे क्या हैं?

  • Data search and manipulating-

इसका सबसे बड़ा फायदा है कि scan किए गए documents का text version बनाने की OCR की ability से आप text search करते हैं और documents में word के किसी सेट को locate कर सकते हैं. OCR आपको word processor के जरिए documents को edit करने की इजाजत देता है.

  • Helpful for blind people-

OCR दृष्टिहीन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं. क्योंकि screen reader machine-readable text को decode कर सकती है और इससे blind लोगों के लिए आसानी हो जाती है.

  • Fast data entry-

OCR की help से डेटा एंट्री जल्दी हो सकती है. OCR अच्छे ढंग से आपके official काम कर सकता है, क्योंकि offices में high documents inflow के साथ scanning होती है और OCR ऐसे में आपके काम को फास्ट बनाता है.

  • Optical Character Reader से हम किसी भी एप्लीकेशन के डेटा को regain कर सकते हैं.
  • क्योंकि इसके द्वारा सर्च करना काफी आसान होता है इसीलिए OCR से keyword के जरिए सर्च कर सकते हैं और सारे काम कर सकते हैं.
  • इसमें mistakes होने के मौके बेहद कम होते हैं. डेटा में सुधार आता है.
  • OCR की वजह से data entry की cost भी कम आती है.
ALSO READ:  SMS Full Form in Hindi | एसएमएस का फुल फॉर्म & मतलब

OCR का ख़ास प्रयोग printed books के pages को scan करके उसे text में scan करना है. जिसके कई फायदे होते हैं-

  • Size- text file का साइज़ image file से कम होता है.
  • Easy to search- text में सर्च करना और उसका दूसरी चीजों के लिए इस्तेमाल करना आसान है जैसे- उसका translation, उस text की लिपि यानि script बदलना, text-to-speech करना या फिर उस text से दूसरे इंफॉर्मेशन निकाल पाना.
  • इससे गाड़ियों की number plates की ऑटोमैटिक पहचान हो सकती है.

Free available OCR program/ ओसीआर सॉफ्टवेर & WEBSITES

  • Google OCR
  • GOCR
  • SimpleOCR
  • TopOCR
  • FreeOCR

देवनागरी OCR

1) Google OCR- इसे सभी Indian language के wikis पर उपलब्ध कराया हुआ है.

2) Sanskrit OCR

FREE OCR Service Website:

Free Online OCR – convert PDF to Word or Image to text

Convert JPEG, PNG, GIF, BMP, TIFF, PDF – Online Free OCR

Conclusion:

Friends! इस पोस्ट में आपको OCR full form, ओसीआर क्या है, ओसीआर का Use & Benefits की information publish की जो आपको जरूर पसंद आई होगी. अपने विचार हमें कमेंट करके बताइए और इस पोस्ट को Whatsapp, Facebook, Twitter & Social Media में अच्छे से शेयर करिए ताकि आपके दोस्तों को भी technical knowledge प्राप्त करने का मौका आपके द्वारा मिल सके.- Webanimax

Leave a Reply