WebAniMax – Profitable SEO Services

Webanimax Agency Logo

What is Computer in Hindi / Computer Kya Hai:

आज आपको यह जानकारी दे रहे है की computer kya hai, इसकी क्या Definition यानि परिभाषा है , कंप्यूटर का इतिहास क्या है, इसकी Devices क्या और कितने types की होती है & computer ki advantage & disadvantages क्या-क्या है.

What is Computer in Hindi

Definition of Computer in Hindi / कंप्यूटर का मतलब और परिभाषा क्या है?

What is Computer meaning in Hindi : कंप्यूटर एक electronic machine / device है जो की data को input करता है और उस डाटा पर कुछ प्रक्रिया (processing) करके useful output प्रदान करता है.

इस डाटा को result / information / output कहते है. कंप्यूटर में डाटा को process, retrieve और store करने की क्षमता होती है. यह वो modern electronic उपकरण (device) है जो arithmetic तथा logical operations परफॉर्म करता है तथा बहुत ही कम समय में processing करके output पेश करता है.

Computer की मदद से आप documents type कर सकते है, e-mail भेज सकते हैं, games खेल सकते हैं, कागज़ों पर printout ले सकते हैं, इंटरनेट पर information ढूंड सकते हैं, calculations कर सकते हैं, movie देख सकते हैं, songs सुन सकते हैं, तथा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.

Janiye Computer ki Full Form.

History of Computer in Hindi / कंप्यूटर का इतिहास

आईये अब जानते हैं, आपको बताते है कंप्यूटर के इतिहास की 7 मजेदार तथ्य (7 Interesteing facts about Computer History in Hindi):

Abacus – 3000 साल पहले चीन के पूर्व scientists ने abacus का निर्माण किया था. एक rectangular frame में लोहे की rods में लकड़ी की गोलियां होती थी जिन्हें ऊपर नीचे करके गणना की जाती थी.

इसका मतलब यह बिना बिजली के चलने वाला पहला कंप्यूटर था. यह कंप्यूटर हाथों पर ही dependent था.

Antikythera – 2000 साल पहले Antikythera System की खोज Antikythera द्वीप पर पूर्ण रूप से नष्ट हो चुके जहाज से जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में हुई थी. इसी वजह से इसका नाम Antikythera system रखा गया. तभी से ही scientists इसको decode करने में लग गए .

काफी समय के बाद यह कंप्यूटर decode हो गया था. यह computer machine के साथ ही आसमान में सूर्य तथा चाँद की directions देखने में काम करता था.

Pascaline – 1642 में Pascaline कंप्यूटर की खोज हुई. इसे गणित के माहिर Blase Pascal ने बनाया और यह Abacus से बहुत ही तेज़ गणना करता था. यह दुनिया का सबसे पहला Mechanical Calculator था.

ALSO READ:  SAP Full Form & Meaning in Hindi | सैप सॉफ्टवेर क्या है?

Difference Engine – 1822 में Sir Charles Babbage ने Difference Engine की खोज की. यह बहुत ही exact तरीके से गणनाएं करता था. इस कंप्यूटर में डाटा store करने के लिए punch cards का प्रयोग किया जाता था.

इसी के base पर आज के कंप्यूटर बनाये जाते हैं और इसी वजह से Sir Charles Babbage को कंप्यूटर का पिता (father of computer) कहा जाता है.

Zuse-Z3 – 1941 में Zuse – Z3 नामक कंप्यूटर का आविष्कार महान scientist Konrad Zuse ने किया था. यह कंप्यूटर binary arithmetic तथा floating point arithmetic पर आधारित सबसे पहला electronic कंप्यूटर था.

ENIAC – 1946 में ENIAC मशीन का निर्माण अमेरिका के एक military research room ने किया जिसका मतलब है – Electronic Numerical Integrator and Computer. यह Decimal Arithmetic System पर काम करता था.

SSEM – SSEM की खोज 1948 में Tom Kilburn और Fredrick Williams ने की थी. यह दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर था जो की program को vaccum tube में संभाल कर रखता था.

What are Branches of Computer in Hindi / कंप्यूटर की शाखाएं

मुख्यतः कंप्यूटर की 2 branches है :

1- Software & 2- Hardware

लेकिन प्रयोग और इसके विकास के आधार पर इसकी और भी branches बन गयी है, जिनमे से कुछ निम्न लिखित है :

1. Mathematical Foundations – यह networking और बाकी जगहों में लाभदायक है जहाँ कंप्यूटर आपस में बातचीत करते हैं.
2. Algorithms और Data Structure – यह कंप्यूटर की गणनीय मसलों को सुलझाती हैं और डाटा को organize करती हैं.
3. Computer Security – कंप्यूटर System और कंप्यूटर network को सुरक्षित रखने के पहलु.
4. Computer Architecture – एक कंप्यूटर का डिज़ाइन, organization , optimization और verification , ज़्यादातर CPU और memory के बारे में.
5. Database – कंप्यूटर के डाटा को store करने के लिए.

Devices & Parts of Computer in Hindi / कंप्यूटर के पार्ट्स

कंप्यूटर के parts और कुछ दूसरी devices आपस में एक दूसरे के साथ तारों के ज़रिये जुड़े होते हैं , वो parts निम्नलिखित हैं –

1. Monitor
2. CPU – Know about Full Form of CPU in Hindi
3. Keyboard
4. Mouse
5. Speakers
6. Printer

Devices in Computer System / कंप्यूटर में डिवाइस के प्रकार

कंप्यूटर में 4 तरह की devices हैं –

1. Input Devices Meaning in Hindi – यह वो devices हैं जो डाटा का input लेती हैं –

  • Keyboard – यह कंप्यूटर में डाटा को enter करने के के लिए काम आता है. यह अक्षर, नंबर और symbols type करता है.
  • Mouse – यह input device कंप्यूटर को input एक click के द्वारा देता है.
  • Joystick – यह कंप्यूटर में games खेलने के लिए प्रयोग किया जाता है. जब यह हिलता है तो कंप्यूटर को input मिलता है.
  • Microphone – यह एक mic है जो कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है. इससे हमारी आवाज़ के ज़रिए कंप्यूटर को input दिया जाता है.
  • Scanner – यह चित्रों और कागज़ों को scan करता है और फिर कंप्यूटर में store कर देता है.
ALSO READ:  CSS मतलब & फुल फॉर्म क्या है? (CSS Full Form in Hindi)

2. Processing device – कंप्यूटर में सभी ही inputs store , sorted , arrange और बदले जाते हैं और यह काम processing device के द्वारा किया जाता है.
Central Processing Unit (CPU) – वो device जो कंप्यूटर को processing करने में मदद करती है उसे CPU कहते हैं. What is ALU Full Form in hindi.

3. Output Devices  – यह वो devices हैं जो processing होने के बाद कंप्यूटर पर information दर्शाते हैं. Examples & Meaning of Output Devices in hindi.

  • Monitor – यह एक TV की तरह होता है. यह वो प्रकट करता है जो हम Keyboard से type करते हैं या Mouse से कुछ बनाते हैं.
  • Printer – यह हमारे कागज़ों का print देता है.
  • Headphones – हम गानों को या किसी भी आवाज़ को इसके ज़रिए सुन सकते हैं बिना किसी को परेशान किये.
  • Speaker – यह अलग अलग तरह की sounds हमें सुनाने में मदद करते हैं.

4. Storage devices – यह वो devices हैं जो डाटा को जमा करने में काम आती हैं.

  •  Hard Disk – CPU के अंदर Hard Disk होती है. यह बहुत सारा डाटा store करने में काम आती है.
  •  Floppy Disk – यह कुछ कम डाटा को store करने में सहायक है. यह CPU में लगाई जाती है.
  •  CD – यह Floppy Disk से ज़्यादा डाटा जमा कर सकती है. Learn about the full form of CD in hindi.

Advantages of Computer in Hindi / कंप्यूटर से फायदे

कंप्यूटर के बहुत सारे usages हैं और उनमे से कुछ महत्वपूर्ण हैं –

  • कंप्यूटर humans के मुकाबले बहुत ही तेज़ी से calculations कुछ ही seconds में करता है.
  • आप अगर कहीं भी हों, कंप्यूटर के ज़रिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को e -mail, वीडियो कॉल कर सकते हैं.
  • कंप्यूटर में internet के ज़रिए आप किसी भी चीज़ की टिकट बुक करवा सकते हैं, जैसे की – ट्रैन, एयरोप्लेन, बस, फिल्म, आदि.
  • कंप्यूटर के ज़रिए आप दूर बैठे रिश्तेदार को money transfer कर सकते हैं.
  • सबसे बड़ा लाभ – घर बैठे किसी भी चीज़ की जानकारी (information at home) पा सकते हैं.
ALSO READ:  Input Devices of Computer in Hindi | इनपुट डिवाइस क्या है?

Disadvantages of computer in Hindi / कंप्यूटर से नुक्सान

जहाँ लाभ हैं, वहां नुक्सान तो अवश्य होंगे –

  • Sickness: वैसे तो कंप्यूटर लोगों को बहुत ही स्मार्ट बना रहा हैं लेकिन इसका अधिक प्रयोग बीमार (sick/weak) भी बना रहा हैं.
  • Unemployment : कंप्यूटर की वजह से बेरोजारी ज़्यादा हो रही हैं क्यूंकि कंपनियां और फैक्टरियां रोबोट का प्रयोग कर रही हैं.
  • Home Stay: कंप्यूटर की वजह से लोग अपने घरों में ही रहते हैं और इसी पर ही पूरी तरह से निर्भर हो गए हैं जिसके कारण उनका अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ मिलना जुलना कम हो गया है.
  • Unsafe for Children: कंप्यूटर पर बच्चे गलत चीज़ें भी देखने लगे हैं जिसका उनपर बहुत ही गलत असर पड़ता है.
  • Fraud & cyber crime : इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग बहुत ही ध्यान से करना चाहिए क्यों की इससे आपका डाटा चोरी होने का खतरा है.

What is computer program in Hindi? / कंप्यूटर में प्रोग्राम क्या है?

कंप्यूटर में काम करने के लिए कुछ नियम बनाये गए हैं जो की sequence of operations perform करते हैं जिसे program कहते हैं.

कंप्यूटर 2 चीज़ों से बना है – software और hardware . कंप्यूटर hardware को हम छू सकते हैं लेकिन software को नहीं. कंप्यूटर software वो set of programs जो कंप्यूटर को काम करने में मदद करता है.

Dear Reader! Es post me aapko What is Computer in Hindi ki jankari di gayi hai, jo aasha karte hai aapko pasand aayi hogi. Please yah post information about Computer in Hindi / computer kya hai) social media me share kariye aur friends & relatives ki knowledge expand karne me help kar sakte hai.- Webanimax

4 thoughts on “कंप्यूटर क्या है? | Computer Definition, History & Branches Info in Hindi

  1. What is computer in Hindi , yahi computer kya hai uske baare me aapne Hindi me kafi achhi jankari di hai. Iski generations & use ke bare me bhi bataye. Thanks

  2. Sir, computer to Maine learn kar Liya hai. Mujhe aage hardware ki field me career Banana hai. Lekin Mai confuse Hu ki software and hardware me kise choose karunga. Please advise. Thanks

  3. कंप्यूटर kya hota hai usko jankari kafi achhi aur aasan hai, computer seekhne ke liye kafi achhi website hai.

Leave a Reply